विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड के मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ जादूई पारी खेली। कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए और दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में भारत (India Cricket team) को 4 विकेट की जीत दिलाई।
कोहली ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के जमाए, जिसमें से तेज गेंदबाज हारिस रउफ द्वारा किए 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के शामिल भी हैं। भारत की रोमांचकारी मैच में जीत से दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान सातवें आसमान पर हैं।
इरफान पठान ने दीवाली पर एक वीडियो शेयर करके कैप्शन लिखा, 'पटाखे तो कल ही इस बंदे ने फोड़ दिए थे। दीवाली आज मुबारक हो सभी को। सभी को ढेर सारा प्यार।'
वीडियो में दिख रहा है कि इरफान पठान ने विराट कोहली को गले लगाया और गोद में उठा लिया। यह पठान का कोहली के प्रति प्यार भरा रिएक्शन था।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाई ड्रामा मुकाबला खेला गया। किसी पल मैच भारत के पक्ष में जाता तो अगले पल यह पाकिस्तान के पक्ष में जाता। भारतीय टीम ने इस हाई ड्रामा मैच को आखिरी गेंद पर जीता। रविचंद्रन अश्विन ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलते हुए एक रन लेकर भारत की जीत पर मुहर लगाई थी।
बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 159/8 का स्कोर बनाया था। शान मसूद (52*) और इफ्तिखार अहमद (51) ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतक जमाए थे। भारत की तरफ से अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के खाते में एक-एक विकेट आया।
जवाब में भारतीय टीम ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की शतकीय साझेदारी करके मुकाबला करीब लेकर गए। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी, जिसे उसने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का विकेट गंवाने के बाद हासिल किया। कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।