Video : पहले पकड़ा कैच फिर मांगी माफी, केन विलियमसन से मैच में हुई बड़ी चूक

जोस बटलर से माफी मांगते हुए जोस बटलर
जोस बटलर से माफी मांगते हुए जोस बटलर

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली। इस जीत में उनके कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का बड़ा हाथ रहा। हालांकि एक ऐसा मौका भी था जब ऑन फील्ड अंपायरों ने बटलर को आउट करार दे दिया था और उन्होंने मैदान से वापस जाने के लिए चलना शुरु कर दिया था लेकिन कुछ ऐसा हुआ था कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने खुद इसके लिए माफी मांगी।

दरअसल, इंग्लैंड इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था। मैच का छठवां ओवर मिचेल सैंटनर कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर ने एक शॉट खेला। गेंद हवा में सीधे एक्स्ट्रा कवर की तरफ गई और वहां मौजूद केन विलियमसन ने पीछे की तरह भागकर डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा। सभी को लगा कि यह कैच हुआ है।

हालाँकि पुष्टि के लिए मैदान पर मौजूद अंपायरों ने इसके लिए थर्ड अंपायरों की मदद ली और सॉफ्ट सिग्नल आउट का दिया। बटलर को भी लगा कि वो आउट हो गए हैं इसलिए उन्होंने भी मैदान के बाहर जाने के लिए चलना शुरु कर दिया। लेकिन तभी रिप्ले में दिखा कि गेंद विलियमसन के हाथों से छूटकर जमीन पर गिर गई थी और उसके बाद विलियमसन ने उसे अपने हाथों में पकड़ा था।

रिप्ले के आधार पर जोस बटलर को नॉट आउट करार दिया गया। वहीं, रिप्ले देखकर केन विलियमसन को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने खेल भावना को ऊपर रखते हुए इस अपील के लिए जोस बटलर से माफी मांगी। यह कैच इतना क्लोज और जल्दी था कि विलियमसन को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। इस वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बता दें, मैच के बाद इस कैच को लेकर विलियमसन ने कहा कि ‘आप ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि आपको इसका भुगतान भी करना पड़ता है। बड़े गेम में उन्होंने इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेली। मुझे लगा कि मैंने बटलर का कैच अपने सीने में दबा लिया। अंत में यह शर्मनाक था क्योंकि मैंने रिप्ले में देखा।’

Quick Links