वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है जो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। 12 नवंबर को टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाना है। उसी दिन फेस्टिवल ऑफ लाइट यानी दिवाली भी है। इस मौके पर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर वर्ल्ड कप की थीम वाले लाइट शो का आयोजन हुआ। इसमें टूर्नामेंट के कुछ बेहतरीन पलों को दिखाया गया।
दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस बार यह वर्ल्ड कप के दौरान मनाया जायेगा। इस मौके पर भारतीय फैंस टीम से तोहफे के तौर पर आईसीसी ट्रॉफी की मांग कर रहे हैं। पिछले 10 सालों से मेन इन ब्लू आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है। हालाँकि, इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और पूरी उम्मीद है कि वे 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले को जीतकर टाइटल अपने नाम करेंगे।
शुक्रवार को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में लाइट शो के दौरान अब तक टूर्नामेंट के कुछ स्पेशल लम्हों को दिखाया गया। वहीं, टॉप चार फाइनलिस्ट के तौर पर भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कप्तान की तस्वीरें दिखाई गईं, क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि अगर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेती है, तो वह पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया से टक्कर लेगी, जो 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। 2019 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें कीवियों ने भारत को 18 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
वहीं, दूसरा सेमीफाइनल पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा। यह 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।