न्यूजीलैंड ने सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20I मुकाबले (Pak vs NZ) में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम ने चार विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस मैच के हीरो न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (Mark Chapman) रहे, जिन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
चैपमैन की इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। वहीं, इस मैच के बाद ब्लैककैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड को जीत दिलाने के बाद पवेलियन लौटते नजर आ रहे हैं। जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के साथ-साथ पूरा स्टेडियम ताली बजाकर उनकी इस पारी का सम्मान करते दिखाई दे रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
बता दें कि 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। कीवी टीम को पहली ही गेंद पर कप्तान टॉम लैथम के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद पांचवीं गेंद पर विल यंग (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। पहले ही ओवर में दो विकेट खोकर न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में लग रही थी। हालांकि, इसके बाद मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल ने साथ मिलकर स्कोर को 73 तक पहुंचाया। मिचेल 15 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद चैपमैन ने जेम्स नीशम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 121 रनों की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। चैपमैन ने 57 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों की मदद से अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा और नाबाद 104 रन की पारी खेली। वहीं नीशम 25 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। जबकि इफ्तिखार अहमद ने 36 रन और इमाद वसीम ने 31 रन बनाये थे।