इंग्लैंड का न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) दौरा 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 16 से 20 फरवरी के बीच माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। दौरे की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और टिम साउदी (Tim Southee) ने ट्रॉफी के साथ समुद्र किनारे फोटोशूट करवाया जिसका वीडियो कीवी टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है। फैंस को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का यह अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को blackcapsnz ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
कप्तानों का फोटोशूट, कीवी स्टाइल में।
फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यह वाकई अद्भुत और बेहतरीन है।
वहीं अगर बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में अभी बनी हुई है। इंग्लिश टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उसके घर में 3-0 से मात दी थी। वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज पिछले वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी जो कि ड्रॉ रही थी। ऐसे में कीवी टीम के पास इंग्लैंड के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी।
काइले जैमिसन हुए टेस्ट सीरीज से बाहर
गौरलतब है कि टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले मेजबान टीम के स्टार गेंदबाज काइले जैमिसन स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते दोनों मैच नहीं खले पाएंगे और सीरीज से बाहर हो गए हैं। लम्बे समय बाद जैमिसन की टीम में वापसी हुई थी लेकिन अभ्यास मैच के दौरान उन्हें फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर की दिक्कत सामने आई। इस वजह से तेज गेंदबाज को सीरीज से बाहर कर दिया गया है जो कि मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।