इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ( ENG vs NZ ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) जब न्यूजीलैंड की ओर से बैटिंग करने आए तब तक 83 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। न्यूजीलैंड के प्रशंसक टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर निराश हो रहे थे और लग रहा था कि टीम जल्द ही सिमट जायेगी लेकिन फिर ब्लंडेल ने आकर मोर्चा संभाला और अपनी टीम को इंग्लैंड के करीब ले गए।उन्होंने पहले न्यूजीलैंड के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया और साथ ही अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक भी जड़ दिया। जैसे ही इस खिलाड़ी ने अपना शतक पूरा किया ग्राउंड में बैठे सभी न्यूजीलैंड के फैंस ने खड़े होकर जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।टॉम ब्लंडेल के शतक पर न्यूजीलैंड के फैंस के रिएक्शन का वीडियो भी सामने आया, जो स्पार्क न्यूजीलैंड स्पोर्ट्स ने ब्लैककैप्स के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया। View this post on Instagram Instagram Postवहीं जब टॉम ब्लेंडेज बैटिंग करने आए तो शुरुआत में काफी रक्षात्मक तरीके से पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे जिसको देखकर उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने 181 गेंदों का सामना करके 19 चौके और एक छक्के की मदद से 138 रन की पारी खेली।न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोकाइस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बेन डकेट (84) और हैरी ब्रूक (89) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी।वहीं न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 306 रन बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम ब्लंडेल ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाये। डेवन कानवे 77 और नील वैगनेर ने 27 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 19 रनों की बढ़त प्राप्त हुई।