मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान की यह अपनी सरजमीं पर टेस्ट में लगातार तीसरी हार साबित हुई। पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी का आखिरी विकेट गिरने के बाद एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस मैच में इंग्लैंड ने मेजबानों को मुकाबला जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान टीम की ओर से कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 328 रन ही बना पाई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 4 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। चौथे दिन इमाम उल हक और सऊद शकील के बीच एक अहम 80 रनों की अहम साझेदारी भी हुई। जब यह दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे तब मैच में पाक टीम की पकड़ मजबूत लग रही थी।
हालाँकि, मार्क वुड ने इन दोनों की चल रही साझेदारी का अंत सऊद शकील (94) का विकेट चटकाकर किया। एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 210/5 पर था और 319 के स्कोर तक पहुंचकर टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ओली रॉबिन्सन ने मोहम्मद अली के विकेट के रूप में टीम को आखिरी सफलता दिलाई लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया। इस बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तीसरे अंपायर का फैसला आने से पहले ही अली के पास हाथ मिलाने के लिए पहुंच गए, लेकिन अली ने फैसला आने से पहले उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया और कुछ शब्द भी कहे। इसके बाद स्टोक्स वापिस चले गए।
हालाँकि, तीसरे अंपायर का फैसला भी आउट था। इसके बाद अली ने स्टोक्स के पास जाकर उन्हें और उनकी टीम को जीत की बधाई दी। बता दें कि इस सीरीज का अंतिम टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जायेगा।