PAK vs NZ: सरफराज अहमद के शतक का ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों ने खास अंदाज़ में मनाया जश्न, PCB ने शेयर किया वीडियो 

Neeraj
दूसरे टेस्ट में सरफराज अहमद ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाया
दूसरे टेस्ट में सरफराज अहमद ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाया

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर ड्रा हुआ। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अपनी दूसरी पारी में 319 रनों का टारगेट मिला था। मैच के अंतिम दिन मेजबानों ने 304/9 का स्कोर बना लिया था और उन्हें मैच जीतने के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी, वहीं मेहमान टीम को जीत से एक विकेट दूर थी। मगर खराब रोशनी की वजह से मैच को खत्म करने का फैसला लिया गया और दूसरा टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ।

पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके शतक पूरा करने के बाद, ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज़ में इसका जश्न मनाया जिसका वीडियो पीसीबी ने साझा किया है।

इस टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज अहमद शानदार लय में नजर आये। पाकिस्तान की दूसरी पारी में उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए, 118 रन बनाये। उनकी इस पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल था। सरफराज की पारी की बदौलत पाक टीम मैच में बना रही और जीत की उम्मीदों को ज़िंदा रखने में उनका अहम योगदान रहा। जैसे ही सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया, ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग काफी उत्साहित नजर आये और उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाते हुए इसका जश्न मनाया। इस खास जश्न का वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

शानदार शतक के लिए ड्रेसिंग रूम से तालियां।

सरफराज अहमद चुने गए मैन ऑफ द सीरीज

गौरतबल है कि दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में सरफराज अहमद का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने चार पारियों में 83.75 की औसत से कुल 335 रन बनाये। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया।

Quick Links