टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच सिडनी में खेला गया, जिसमें पाक टीम ने कीवियों को 7 विकेटों से मात देते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुकाबला जीतने के बाद बाएं हाथ का यह गेंदबाज काफी उत्साहित दिखाई दिया और अपनी ख़ुशी को रोक नहीं पाया। अफरीदी का एक वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी ख़ुशी व्यक्त करने के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एक साथ उठा लिया।
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कीवी टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान केन विलियमसन (46) और डैरिल मिचेल (53*) की शानदार पारियों की मदद से 4 विकेट खोकर 152 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान ने पांच गेंद शेष रहते ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी बदौलत कीवी टीम ज्यादा बड़ा टारगेट खड़ा करने में असफल रहे। टीम के मुख्य गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये। मुकाबला जीतने के बाद अफरीदी काफी खुश नजर आये। उन्होंने मैदान पर जाकर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अपनी बाँहों में उठा लिया, जो पहले से आपस में गले लगकर एक-दूसरे को मैच जीतने की बधाई दे रहे थे।
आईसीसी ने अफरीदी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा,
अफरीदी अपनी ख़ुशी को रोक नहीं पाए।
13 नवंबर को फाइनल खेलेगी पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान मेगा इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। आगामी गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम विजेता बनेगी, वह 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में फाइनल खेलेगी।