भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की फैन हैं UPSC टॉपर डोनुरु अनन्या रेड्डी, तारीफ करते हुए बताई खासियत 

Neeraj
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Pc: Espn)
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Pc: Espn)

Donuru Ananya Reddy picks Virat Kohli as her favorite player: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया, जिसमें डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है। अनन्या ने टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है। इस दौरान अनन्या ने उन चीजों का भी जिक्र किया जिसकी वजह से वो कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानती हैं।

मौजूदा समय में विराट कोहली क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। कोहली को फैंस सिर्फ उनके खेल की वजह से ही नहीं पसंद करते, बल्कि उनकी शानदार फिटनेस, अनुशासन और मानसिकता भी फैंस को आकर्षित करती है। यही वजह है कि कोहली सोशल मीडिया के स्टार हैं और युवा पीढ़ी उन्हें अपनी प्रेरणा मानती है।

अनन्या रेड्डी का एक वीडियो एक्स पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा,

विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उनके पास प्रेरणा और कभी हार न मानने वाला रवैया और अनुशासन है।

आप भी देखें यह वीडियो:

बता दें कि सीएसई को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जो तीन चरणों में आयोजित होती है। छात्रों को कड़े परिश्रम के बाद ही इसमें सफलता हासिल हो पाती है।

IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जबरदस्त लय में हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 72.20 की औसत से 361 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

जून महीने में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय फैंस विराट कोहली के इस फॉर्म से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि किंग कोहली इसी तरह अपनी लय बरकरार रखेंगे।

कोहली के बल्ले से लगातार रन निकलने के बावजूद आरसीबी की टीम 17वें सीजन में मैच जीतने में कामयाब नहीं हो रही है। टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी साधारण है, जिसके चलते अब तक खेले 7 में से 6 मैचों में आरसीबी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Quick Links