BAN vs IND: ऋषभ पंत के सिंगल लेने से मना करने पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल 

Neeraj
विराट कोहली पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए
विराट कोहली पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए

भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ढाका में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने लंच से पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए, टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की। दूसरे दिन के लंच ब्रेक से पहले केएल राहुल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को बंगलादेशी गेंदबाजों ने आउट किया। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहले सत्र की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे।

पहले सेशन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच तालमेल गड़बड़ा गया था, जिसका फ़ायदा मेजबान टीम को एक विकेट के रूप में मिल सकता था। लेकिन पंत ने सही मौके पर भारत के पूर्व कप्तान को रन लेने से मना कर दिया और टीम इंडिया अपना चौथा विकेट खोने से बच गई। पंत ने भले ही कोहली को रन आउट होने से बचाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोहली के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उनके गुस्से के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बांग्लादेश की ओर से पहले सेशन का आखिरी ओवर मेहदी हसन मिराज ने किया। उनके ओवर की पहली गेंद पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का एक कैच ड्रॉप हुआ। ओवर की आखिरी गेंद पर, स्ट्राइक कोहली के पास थी। उन्होंने छठी गेंद पर मिडऑन की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए तुरंत दौड़ पड़े। पंत ने उन्हें रन लेने से रोका, कोहली आधी पिच तक पहुंच चुके थे और उन्होंने वापस भागकर डाइव लगाते हुए मुश्किल से अपना विकेट बचाया।

अपने छोर पर पहुँचने के बाद कोहली ने पंत की तरफ पीछे मुड़कर देखा और उनकी आँखों में गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा था। कोहली का यह गुस्सा पंत के रन लेने से मना करने को लेकर था। हालाँकि, देखकर लग रहा था कि पंत ने रन ना लेकर बिलकुल सही किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment