रिंकू सिंह को IPL 2024 में KKR की जोरदार जीत के बाद विराट कोहली से मिला खास गिफ्ट, सामने आया वीडियो

(Photo Courtesy: KKR Twitter)
(Photo Courtesy: KKR Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। केकेआर ने आरसीबी को उनके ही घर में मात दी। मैच में जीत के बाद केकेआर का खेमा काफी खुश नजर आया। जीत के बाद केकेआर के प्रमुख बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की खुशी विराट कोहली (Virat Kohli) ने डबल कर दी। दरअसल, आरसीबी के दिग्ग्ज बल्लेबाज ने रिंकू को अपना एक खास बैट गिफ्ट किया।

Ad

रिंकू सिंह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मिली जीत के बाद काफी खुश थे। जीत के बाद वह विराट कोहली से बात करते भी नजर आए थे। सोशल मीडिया पर आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आरसीबी की टीम मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई नजर आ रही है।

वीडियो में टीम के कोच एंडी फ्लावर आरसीबी द्वारा हुई गलतियों और खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में रिंकू सिंह की भी झलक नजर आई, जिसमें वह आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली से बल्ला लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

रिंकू सिंह को मिले बल्ले की तस्वीर कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर की है। कोहली से बल्ला लेकर केकेआर का यह खिलाड़ी काफी खुश नजर आया। विराट तस्वीर में रिंकू सिंह को गले लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जमकर चला था। उन्होंने मुकाबले में 59 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। हालांकि, उनकी यह पारी टीम के लिए काफी साबित नहीं हुई और आरसीबी केकेआर से मुकाबला हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications