भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते मंगलवार 20 फरवरी को फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि वह दूसरी बार पिता बने हैं। विराट ने बताया कि 15 फरवरी को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अकाय (Akaay) रखा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और तब से ही उनके फैन जमकर जश्न मना रहे हैं। भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मौजूद विराट के फैंस काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस खुशी में मिठाइयां बांटी जिसका वीडियो सामने आया है।
ट्विटर पर बुधवार को कई वीडियो सामने आए जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मौजूद विराट कोहली के फैंस आपस में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते नजर आ रहे हैं। फैंस विराट के बेटे के जन्म में काफी खुश नजर आए। कुछ फैंस ने वीडियो में ये तक कहा कि विराट कोहली का बेटा उनका भी रिकॉर्ड तोड़ेगा। पाकिस्तानी फैंस के अंदर किंग कोहली के लिए यह दीवानगी देख भारतीय फैंस भी काफी खुश हैं। पाकिस्तान फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि विराट ने जो जानकारी मंगलवार को साझा की उसके अनुसार वह 15 फरवरी को ही दूसरी बार पिता बन चुके थे। हालांकि उन्होंने यह जानकारी 5 दिनों बाद फैंस के साथ साझा की है। गौरतलब है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से इस कारण ही दूर रहे।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहले इस बात की जानकारी लोगों के साथ साझा नहीं की थी। बता दें कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए शुरूआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि आगे के मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। हालांकि फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अब जब सबकुछ ठीक है, तो विराट धर्मशाला टेस्ट में खेलते नजर आएं।