T20 टूर्नामेंट के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत की पाकिस्तान से भी होगी भिड़ंत; जानें पूरा कार्यक्रम 

इरफान पठान, क्रिस गेल और ब्रेट ली (Photo Credit_Getty)
इरफान पठान, क्रिस गेल और ब्रेट ली (Photo Credit: Getty)

World Championship of Legends Season 2 schedule: विश्व क्रिकेट में टी20 लीग की धूम है। हर साल अलग-अलग कई टी20 लीग खेली जा रही हैं, जिसमें मौजूदा क्रिकेटर्स की लीग के अलावा पूर्व के स्टार खिलाड़ियों की भी लीग होने लगी है। पिछले ही साल शुरू हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन होने वाला है, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अपने पहले सत्र में फैंस ने इस टी20 लीग को खूब पसंद किया, जिसके बाद अब ये लीग दूसरे सीजन में झंड़े गाड़ने को तैयार है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम गत विजेता के रूप में उतरेगी।

Ad

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शेड्यूल जारी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सत्र अगले साल जुलाई-अगस्त में खेला जाएगा। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक बार फिर से ये लीग इंग्लैंड की सरजमीं पर ही खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 18 जुलाई 2025 से होगी और फाइनल मैच 2 अगस्त 2025 को एजबेस्टन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 18 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल है।

क्रिकेट जगत के पूर्व महारथी खिलाड़ियों की इस लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 6 देशों की टीमें शामिल हैं। जिसमें इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें हिस्सा ले रहे हैं। इन 6 टीमों के बीच 16 दिनों तक जंग होगी।

Ad

World Championship of Legends 2025 का पूरा शेड्यूल

मैच1- 18 जुलाई, इंग्लैंड चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन

मैच 2- 19 जुलाई, वेस्टइंडीज चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन

मैच 3- 19 जुलाई, इंग्लैंड चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन

मैच 4- 20 जुलाई, भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन

मैच 5- 22 जुलाई, इंग्लैंड चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन

मैच 6- 22 जुलाई, भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन

मैच 7- 23 जुलाई, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन

मैच 8- 24 जुलाई, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन

मैच 9- 25 जुलाई, पाकिस्तान चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन

मैच 10- 26 जुलाई, भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन

मैच 11- 26 जुलाई, पाकिस्तान चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन

मैच 12- 27 जुलाई, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन

मैच 13- 27 जुलाई, भारत चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियंस

मैच 14- 29 जुलाई, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस

मैच 15- 29 जुलाई, भारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस

मैच 16- 31 जुलाई, सेमीफाइनल 1 - SF1 बनाम SF4

मैच 17- 31 जुलाई सेमीफाइनल 2 - SF2 बनाम SF3

मैच 18- 2 अगस्त फाइनल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications