युवराज, भज्जी और यूसुफ जैसे दिग्गजों ने रिटायरमेंट के बाद भी रचा इतिहास, WCL को मिली रिकॉर्ड व्यूअरशिप

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को दी थी मात (Photo Courtesy : X/@EaseMyTrip)
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को दी थी मात (Photo Courtesy : X/@EaseMyTrip)

WCL Became 2nd most Watched franchise cricket Globally : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (World Championship Of Legends) का खिताब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर अपने नाम किया था। बर्मिंघम में खेले गए इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता बहुत ज्यादा देखने को मिली। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को देखने के लिए मैदान पर तो दर्शक पहुंचे ही साथ ही टीवी और डिजिटल के माध्यम से इस टूर्नामेंट को खूब देखा गया है। यह लीग (डब्ल्यूसीएल) भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वैश्विक लीग में से एक बनकर उभरी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बीते जमाने के दिग्गज रहे युवराज सिंह, पठान ब्रदर्स और हरभजन सिंह की झलक देखने को मिली तो भारत-पाकिस्तान फाइनल भी बेहद शानदार रहा, जिसमें 30 मिलियन से अधिक दर्शकों ने इसका लुत्फ़ उठाया है।

रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप

भारत देश में ही इस लीग ने 145 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की है। 75 मिलियन यूनिक फैंस ने इस लीग को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स को देखा, और लगभग 70 मिलियन दर्शक डिजिटल प्रसारण प्लेटफार्मों के माध्यम से जुड़े। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इस लीग के प्रभावशाली नंबर देखने को मिली है, जहां डिजिटल दर्शकों की संख्या 40 मिलियन तक पहुंच गई। फाइनल के लिए टीवी रेटिंग अविश्वसनीय रूप से 4.9 तक पहुंच गई, जिससे देश में कुल दर्शकों की पहुंच 50 मिलियन हो गई थी।

भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में चटाई धूल

फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 157 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना भी सिर्फ 4 ही रन बना सके। हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू और गुरकीरत सिंह मान ने पारी को संभाल लिया।

अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जबकि गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 16 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। अंबाती रायडू को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications