वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 को लेकर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम वेस्‍टइंडीज को हल्‍के में नहीं लेगी
बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम वेस्‍टइंडीज को हल्‍के में नहीं लेगी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) की टीम तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच सोमवार को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कराची के नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

मेहमान टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से इस सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम कैरेबियाई टीम को हल्‍के में नहीं लेगी।

वेस्‍टइंडीज के तीन खिलाड़ी- शेल्‍डन कॉटरेल, रोस्‍टन चेस और काइल मेयर्स कोविड पॉजिटिव निकले और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। कराची में 10 दिनों तक वह पृथकवास में हैं और जब तक उनके निगेटिव टेस्‍ट नहीं आते तब तक वह टीम फिजिशियन की निगरानी में रहे।

वेस्‍टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कई शीर्ष खिलाड़‍ियों की कमी खल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सभी मुकाबले कराची में खेले जाएंगे। किरोन पोलार्ड हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उन्‍हें टी20 विश्‍व कप में चोट लगी थी। आंद्रे रसेल ऑस्‍ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं।

बाबर आजम ने कहा, 'टी20 विश्‍व कप में जो लय शुरू हुई, हम उसे जारी रखना चाहेंगे। हम वेस्‍टइंडीज को हल्‍के में नहीं लेंगे भले ही उसके सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी नहीं आए हो। वे सीपीएल और अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल चुके हैं, तो आपको उन्‍हें हराने के लिए अपना 100 प्रतिशत लगाना होगा।'

दर्शकों के आने से हम खुश: बाबर आजम

टी20 वर्ल्‍ड कप में बाबर आजम ने सामने से टीम का नेतृत्‍व किया और ढेरों रन बनाए। पाकिस्‍तान ने ग्रुप चरण में कोई मुकाबला नहीं गंवाया था, लेकिन फिर सेमीफाइनल में उसे ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त मिली थी। पाकिस्‍तान ने हाल ही में बांग्‍लादेश का तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया और फिर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज अपने नाम की।

वहीं वेस्‍टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाई‍ थी। अब चोटिल किरोन पोलार्ड की जगह टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्‍तानी निकोलस पूरन करेंगे जबकि शाई होप वनडे मैचों में टीम की कमान संभालेंगे।

पाकिस्‍तान की सरकार ने महामारी शुरू होने के बाद पहली बार नेशनल स्‍टेडियम में दर्शकों की पूरी क्षमता को आने की अनुमति दी है। बाबर आजम को उम्‍मीद है कि घरेलू टीम के फैंस को कुछ गुणी क्रिकेट देखने को मिलेगी। बाबर आजम ने कहा, 'प्रमुख बात यह है कि हम घरेलू सीरीज खेल रहे हैं और हमारे लिए सर्वश्रेष्‍ठ बात यह है कि स्‍टेडियम के अंदर फुल कैपेसिटी देखने को मिलेगी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now