पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हराने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि वो पुराने रिकॉर्ड्स पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं। बाबर आजम के मुताबिक उनकी टीम के हौंसले बुलंद हैं और इस बार वर्ल्ड कप में भारत को हराकर वो इतिहास रचेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से है। पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी।
हालांकि इस मुकाबले से पहले अभी तक पाकिस्तान की तरफ से काफी बयान सामने आ चुके हैं। बाबर आजम ने भारतीय टीम को हराने का दावा किया था तो वहीं एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम को मात देने की बात कही है। बाबर आजम के मुताबिक वो भारतीय टीम को इस बार हरा सकते हैं।
एक प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा "जब आप बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपको अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए और टीम के ऊपर कॉन्फिडेंस रखना जरूरी है। हमारा कॉन्फिडेंस काफी अच्छा है। जो बीत चुका है उस पर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं और आने वाले मैचों पर फोकस कर रहे हैं। हम अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं और अच्छा मुकाबला करेंगे।"
हम अच्छी क्रिकेट खेलने पर फोकस करेंगे - बाबर आजम
बाबर आजम ने आगे कहा "भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा काफी बड़ा होता है और दोनों ही टीमों के प्लेयर्स पर दबाव होता है लेकिन हम क्रिकेट पर फोकस करने की कोशिश करते हैं। हमें इस मुकाबले में अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। जहां तक यूएई के कंडीशंस का सवाल है तो जब से मैं खेल रहा हूं हमने वहां पर 3-4 साल खेले हैं और हमें विकेट्स का अंदाजा है। मैच के दिन जो भी टीम अच्छी खेलेगी उसे जीत मिलेगी। हमारा लक्ष्य बेहतर क्रिकेट खेलना है और मेरे हिसाब से हम जीत हासिल करेंगे।"