Westindies vs Bangladesh 1st Test: वेस्टइंडीज अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच नॉर्थ साउंड के मैदान पर खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने उम्दा प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को धूल चटा दी। कैरेबियाई टीम ने 201 रन के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम किया। इस मैच के नतीजे से WTC फाइनल की रेस में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों ही टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, इसके बावजूद इनका प्रयास सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का रहेगा।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी दोनों पारियों में रही फ्लॉप
वेस्टइंडीज ने हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 450/9 का विशाल स्कोर बनाया। इसमें जस्टीन ग्रीव्स की शतकीय पारी का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिन्होंने 206 गेंदों में 115 रन बनाए। इसके अलावा मिकाइल लुईस ने 97 और एलिक एथानाजे ने भी 90 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 269 रन ही बनाए, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को 181 रन की बढ़त मिली गई। अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 152 का स्कोर बनाया। इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 334 का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला, जिन्होंने दोनों पारियों में जबरदस्त गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए मैच में तेज गेंदबाजों ने सभी 18 विकेट झटके। पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि दूसरी पारी में केमार रोच और जायडन सील्स ने तीन-तीन विकेट झटके।
WTC पॉइंट्स टेबल में अंतिम दो स्थान में हुआ फेरबदल
डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट से पॉइंट्स टेबल में अंतिम दो स्थान पर काबिज इन दोनों टीमों की पोजीशन आपस में बदल गई है। वेस्टइंडीज एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर आ गया है, जबकि बांग्लादेश एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गया है। वेस्टइंडीज ने 10 मैचों में 2 जीते हैं और उसका पीटीसी 26.67 है, वहीं 11 मैचों में 3 जीत के साथ बांग्लादेश का पीटीसी 25 है।