दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज का कहर, SA की उड़ाईं धज्जियां; WI ने जीती T20I सीरीज

USA v West Indies: Super Eight - ICC Men
शाई होप (बाएं) ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी खेली

West Indies vs South Africa: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 149 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड (3/15) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। एलिक अथानाजे और शाई होप की ओपनिंग जोड़ी ने कैरेबियाई टीम को 41 रन की शुरुआत दिलाई। अथानाजे ने 21 गेंद पर 28 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। होप धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, वेस्टइंडीज को रोस्टन चेस (7) और निकोलस पूरन (19) के रूप में दो झटके लगे। आखिरी में कप्तान रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने 28 गेंद पर 47 रन की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। पॉवेल ने 22 गेंद पर 35 और रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

रीजा हेंड्रिक्स की आक्रामक पारी गई बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को रियान रिकेल्टन के साथ मिलकर रीजा हेंड्रिक्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने 4.4 ओवर में ही 63 रन जड़ दिए। रिकेल्टन ने 13 गेंद पर 20 रन की पारी खेली, जबकि हेंड्रिक्स ने 18 गेंद पर 44 रन बनाए। कप्तान एडेन मार्करम ने 19 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 रन का योगदान दिया। रासी वैन डर डुसेन भी 17 रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि, ये सभी बल्लेबाज अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और एक के बाद एक आउट होते गए। वहीं, निचले क्रम से कोई भी टिक नहीं पाया और टीम तीन गेंद शेष रहते ही आउट हो गई। आखिरी के 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और शमार जोसफ ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now