West Indies and England Playing XIs for Third Test : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बर्मिंघम के मैदान पर कल से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज टीम ने आगामी मुकाबले के लिए केवल 1 ही बदलाव किया है। दूसरे टेस्ट मैच में मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हुए केविन सिंकलेयर के स्थान पर गुडाकेश मोती को प्लेइंग XI में जगह मिली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम ने भी इस मैच के लिए कोई बदलाव अपनी टीम में नहीं किया है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
पहले दो मैचों में इंग्लैंड ने बुरी तरह से वेस्टइंडीज को हराया है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत हासिल की थी। जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 241 रन से टीम ने जीत हासिल की। आपको बता दें कि ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 241 रन से जीत हासिल की। पहले 3 दिन मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कोहराम मचाया।
इंग्लैंड की जीत में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक और युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 5 विकेट का काफी अहम योगदान रहा। बशीर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को एक ही सेशन में समेट दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है।