डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट ने दिए कई मजेदार सवालों के जवाब, कोहली और स्मिथ के बीच बताई अपनी पसंद

डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट
डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच अपनी पसंद बताई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि वो विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा के बीच किसे चुनते। इसके अलावा भी इन दोनों हरफनमौला खिलाड़ियों ने कई सवालों के जवाब दिए हैं।

सैमी और ब्रैथवेट दोनों ही खिलाड़ी बड़े छक्के मारना पसंद करते हैं और दोनों ही टी20 में वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इसके सिवा भी इन दोनों खिलाड़ियों में काफी कुछ मिलता जुलता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते समय इन दोनों खिलाड़ियों की कई प्रश्नों में राय भी एक जैसे निकली। इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों ने कई रोचक प्रश्नों के उत्तर दिए।

ये भी पढ़ें: IPL 2020 : लॉकडाउन बढ़ने के बाद आईपीएल फिलहाल के लिए होगा स्थगित

इस वीडियो चैट शो में, सैमी और ब्रैथवेट को भारत के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बीच चयन करने के लिए कहा गया। ब्रैथवेट को कोहली का नाम लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। सैमी ने कुछ समय लिया लेकिन अंततः कोहली के नाम का चयन किया।

सैमी को इसके बाद विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा के बीच चयन करने के लिए कहा गया, जिसके लिए दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने पहले कहा, "मुझे टी20 के लिए विव ..." लेकिन फिर जल्दी से अपने मन को बदलकर कहा कि वे दोनों चाहते हैं।

वहीं उनसे आईपीएल और पीएसएल के बीच भी एक को चुनने के लिए कहा गया जिसमें सैमी आईपीएल से ज्यादा पीएसएल के पक्ष में झुकते दिखाई दिए। ब्रैथवेट से जब पूछा गया कि वे सचिन या ब्रायन लारा में से किसे चुनेंगे तो उन्होंने लारा का नाम लिया।

सैमी 2012 में और 2016 में दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने हालांकि 2016 में टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कभी नहीं खेला। वहीं, ब्रैथवेट सैमी की जगह वेस्टइंडीज के नए टी 20 कप्तान बनाए गए लेकिन हाल ही में उनकी जगह कीरोन पोलार्ड को कप्तानी सौंपी गई थी।

Quick Links