क्रिस गेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ टीम का हुआ ऐलान

क्रिस गेल (Chris Gayle) मार्च 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए खेलने जा रहे हैं, उनका नाम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में रखा गया है। हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम में तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की वापसी भी हुई है। निकोलस पूरन पोलार्ड के डिप्टी के रूप में शामिल हैं। वेस्टइंडीज की वनडे टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

विंडीज के ऑफ़ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है और लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील होसैन को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। वनडे के लिए भी किरोन पोलार्ड कप्तान होंगे, इस प्रारूप में शाई होप उपकप्तान रहेंगे।

वेस्टइंडीज की टीम

टी20 टीम: किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील होसैन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस, केविन सिनक्लेयर।

वनडे टीम: किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, काइल मैयर, जेसन मोहम्मद, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिनक्लेयर।

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सबसे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला मुकाबला 3 मार्च और दूसरा मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 10 मार्च से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे सीरीज 14 मार्च को खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 मार्च से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 29 मार्च से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दो दिवसीय वॉर्म अप मैच भी खेला जाएगा।

हाल ही वेस्टइंडीज की युवा टीम बांग्लादेश में जाकर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी। टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश दौर पर टीम के साथ नहीं गए थे। इस टीम ने वहां चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था।

Quick Links