दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। खासकर चीन और इटली में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा है। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी ये पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में सभी खेलों के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। कोरोना वायरस के बावजूद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को कैरेबियाई धरती पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है।
वेस्टइंडीज को 4 जून से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 3 टेस्ट मैच खेलने हैं, लेकिन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण इसे अब पोस्टपोन किया जा सकता है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा कि मैंने पिछले कुछ दिनों में टॉम हैरिसन से कई बार बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि हम उनकी पूरी मदद करेंगे और चीजें यहां सही रहेंगी। उन्होंने बताया कि हमने उन्हें यहां वेस्टइंडीज में भी सीरीज का आयोजन कराने का ऑफर दिया है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद एबी डीविलियर्स संन्यास से वापसी पर ले सकते हैं फैसला
जॉनी ग्रेव ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हम हालात का फायदा उठा रहे हैं, बल्कि हम चाहते हैं कि क्रिकेट कम्यूनिटी के सभी लोग इस मुश्किल हालात में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें। वेस्टइंडीज की सबसे अच्छी बात ये है कि हम यहां कभी भी क्रिकेट खेल सकते हैं। ग्रेव ने कहा कि हम इंग्लैंड की जितना हो सके मदद करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में ना केवल क्रिकेट बल्कि सभी स्पोर्टिंग इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।