ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच एडिलेड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया, जिसमें तेज गेंदबाज शामर जोसेफ भी थे। जोसेफ के लिए खेल का पहला दिन काफी अच्छा रहा और उन्होंने दो विकेट चटकाए, जिसमें स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट भी शामिल था।
पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन में शामर जोसेफ, कावेम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स को मौका दिया गया। इन खिलाड़ियों को पहली बार वेस्टइंडीज की टेस्ट जर्सी में खेलने का मौका मिला और शामर जोसेफ ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया।
शामर जोसेफ ने सबसे पहले बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। निचले क्रम में खेलते हुए उन्होंने 41 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज की टीम एक समय 133 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी और जल्द ही उनकी पारी सिमटती हुई नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद शामर जोसेफ और केमार रोच ने 10वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।
शामर जोसेफ का बल्लेबाजी में ये कॉन्फिडेंस उनकी गेंदबाजी में भी काम आया। ऑस्ट्रेलिया की टीम जब पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी तो स्टीव स्मिथ ओपन करने आए। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। स्मिथ ने काफी संभलकर अपनी शुरुआत की और ऐसा लगा कि वो पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो चौके भी लगाए।
शामर जोसेफ ने स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच आउट कराया
इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने शामर जोसेफ को गेंदबाजी सौंपी और उन्होंने पहली ही गेंद पर स्मिथ को स्लिप में कैच आउट करा दिया। इस तरह से उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट करने का कारनामा किया। उन्होंने मार्नस लैबुशेन को भी पवेलियन भेजा और पहले दिन दो विकेट लिए।