West Indies vs Afghanistan Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अपना कैरेबियाई पावर दिखाया और कई सारे रिकॉर्ड्स बना दिए। निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 98 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई के एक ही ओवर में 36 रन जड़ दिए।
अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 218 रन बना दिए और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। हम आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज ने कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड इस मुकाबले में बनाए।
वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
1.वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का ये सबसे हाईएस्ट टोटल है।
2. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज का भी ये अब तक का सबसे बड़ा टोटल है।
3. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
4.वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ही 92 रन बना दिए और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पावरप्ले में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा ओवरऑल पावरप्ले का ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
5. निकोलस पूरन ने एक ही ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा किया और कई दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बने।
6.निकोलस पूरन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (98 रन) बनाया।
7.निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए।
8.निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-8 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसी वजह से कैरेबियाई बल्लेबाजों ने आज खुलकर बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान के गेंदबाजों का अभी तक बोलबाला था और काफी अच्छी गेंदबाजी वो करते हुए आ रहे थे। हालांकि वेस्टइंडीज ने सुपर-8 से पहले उनको आईना दिखा दिया है। इसके अलावा बाकी टीमों को भी एक कड़ा संदेश दिया है।