वेस्टइंडीज ने हारे हुए मुकाबले में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दी मात, आंद्रे रसेल की जबरदस्त धुआंधार पारी

Photo Credit - ICC
Photo Credit - ICC

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 18 रनों से हरा दिया है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम 16 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम एक समय ये मुकाबला हार रही थी लेकिन उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की तरफ से उनके नियमित कप्तान किरोन पोलार्ड इस मुकाबले में नहीं खेले और निकोलस पूरन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया।

पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले एविन लुईस बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद क्रिस गेल भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेंडल सिमंस ने 28 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली और हेटमायर ने 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को पहले टी20 में मिली हार

हालांकि आखिर में आंद्रे रसेल ने 28 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचा दिया। कैरेबियाई टीम ने आखिरी 4 ओवर में 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम एक समय 10.3 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। यहां से उन्हें जीत के लिए 57 गेंद पर सिर्फ 38 रनों की जरूरत थी और 5 विकेट भी बचे हुए थे। हालांकि इसके बाद कंगारू टीम ने 19 रन के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई। टीम के 4 ओवर बचे ही रह गए। मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 51 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: 150 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Quick Links