दक्षिण अफ्रीका ने कसा वेस्टइंडीज पर शिकंजा, सिर्फ 149 रनों पर ढेर हुई कैरेबियाई टीम

Photo Credit- ICC
Photo Credit- ICC

सेंट लूसिया टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। साउथ अफ्रीका के पहली पारी के 298 रनों के जवाब में कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम से 149 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 298 रनों पर समाप्त हुई। कल के स्कोर 218/5 से आगे खेलते हुए टीम ने अपने बचे हुए 5 विकेट 80 रन और जोड़कर गंवा दिए। टीम को छठा झटका वियान मुल्डर के रूप में लगा जो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 275 के स्कोर पर केशव महाराज भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

क्विंटन डी कॉक ने खेली 96 रनों की बेहतरीन पारी

इसी स्कोर पर टीम को एक और बड़ा झटका लग गया। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वो सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गए। कगिसो रबाडा ने 23 गेंद पर 21 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचाया।

जवाब में बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 8 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट खाता भी नहीं खोल सके। 54 रनों तक कैरेबियाई टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। मिडिल ऑर्डर में शाई होप ने 43 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 49 रनों की पारी खेलकर किसी तरह टीम को 150 के पास पहुंचाया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका - 298/10

वेस्टइंडीज - 149/10

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, कई दिग्गज प्लेयर्स का नाम शामिल

Quick Links