वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराया, शाई होप का जबरदस्त शतक

Photo Credit - ICC
Photo Credit - ICC

वेस्टइंडीज (West Indies) ने एंटीगुआ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेहमान टीम 49 ओवरों में 232 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 47 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। करुणारत्ने और दनुष्का गुनातिलका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। करुणारत्ने ने 52 और गुनातिलका ने 55 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद मिडिल ऑर्डर में 3 बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे श्रीलंकाई टीम मुश्किल में आ गई। निचले क्रम में एशेन बंडारा ने 60 गेंद पर 50 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: "मैंने राहुल द्रविड़ से ऋषभ पंत के बारे में पूछा कि ये लड़का कौन है जो इतनी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहा है"

शाई होप ने 110 रनों की शानदार पारी खेली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी शानदार रही। शाई होप और एविन लेविस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। लेविस ने 90 गेंद पर 65 रन बनाए। वहीं शाई होप ने 133 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 110 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद डैरेन ब्रावो ने नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इस जीत के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका- 232/10

वेस्टइंडीज - 236/2

ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होने तक हमें पता चल जाना चाहिए कि वर्ल्ड कप में कौन-कौन से प्लेयर खेलेंगे"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता