वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, खेल के अंतिम दिन मेजबानों की जबरदस्त बल्लेबाजी

Nitesh
Photo Credit - ICC
Photo Credit - ICC

वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया है। खेल के आखिरी दिन 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 236 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा लिया। मेजबान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पूरे दिन में सिर्फ 3 विकेट गंवाए। दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले क्रुमाह बोनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 34/1 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को दूसरा और के दिन का पहला झटका 78 के स्कोर पर लगा। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 23 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसा लगा कि श्रीलंका के गेंदबाज अब हावी हो जाएंगे लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। क्रुमाह बोनर और काइले मेयर्स ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की। मेयर्स ने 113 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में जर्मेन ब्लैकवुड सिर्फ 4 रन ही बना सके। हालांकि बोनर एक छोर पर टिके रहे और 274 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर 48 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच हुई कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाकर एक बड़ी बढ़त ले ली थी। हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने जोरदार वापसी की थी और दूसरी पारी में 476 रन बनाए दिए थे और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इसके जवाब में उन्होंने 236/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका - 169/10 एवं 476/10

वेस्टइंडीज - 271/10 एवं 234/4

Quick Links