वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ बनाई बड़ी बढ़त, रहकीम कॉर्नवाल की शानदार पारी

Nitesh
Photo Credit - ICC
Photo Credit - ICC

एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका के पहली पारी के 169 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। इस तरह से मेजबान टीम ने 99 रनों की बढ़त अभी तक हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रहकीम कॉर्नवाल 60 और केमार रोच 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Ad

वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 13/0 से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि इसी स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट अपने कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। सुरंगा लकमल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद जॉन कैम्पबेल और क्रुमाह बोनर ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। बोनर ने 31 और कैम्पबेल ने 42 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में काइले मेयर्स ने 45 रन बनाए। जेसन होल्डर 19 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में उनकी जगह ले सकते हैं

रहकीम कॉर्नवाल और जोशुआ डी सिल्वा की साझेदारी से वेस्टइंडीज को मिली बढ़त

171 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को 7वां झटका लगा और लगा कि पारी जल्द सिमट जाएगी। हालांकि यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा और रहकीम कॉर्नवाल ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी की। डी सिल्वा ने 46 रन बनाए, जबकि रहकीम कॉर्नवाल 60 रन बनाकर नाबाद हैं।

Ad

श्रीलंका की अगर बात करें तो अभी तक सुरंगा लकमल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं जिन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा ने भी 2 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि वो अपनी इस लीड को और आगे बढ़ाए।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका - 169/10

वेस्टइंडीज - 268/8

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और जोस बटलर के बीच हुए विवाद को लेकर इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications