Photo Credit - ICCएंटीगुआ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए हैं। जवाब में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दिनेश चांडीमल 34 और धनंजय डी सिल्वा 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं।इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 287/7 से आगे खेलना शुरु किया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और रहकीम कॉर्नवाल की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 103 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। कॉर्नवाल ने 92 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ब्रैथवेट ने 311 गेंद पर 126 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट चटकाए।ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कराया सुलह - रिपोर्टशुरुआती झटकों के बाद संभली श्रीलंका की पारीजवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 18 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वो महज 1 रन ही बना पाए। दूसरे विकेट के लिए लाहिरु थिरिमाने और ओशादा फर्नांडो ने 46 रन जोड़े। थिरिमाने ने 55 और फर्नांडो ने 18 रन बनाए। 77 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 59 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है। ये दोनों ही खिलाड़ी बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे ताकि पहली पारी में मेजबान टीम से बढ़त हासिल कर सकें और दबाव बनाकर ये मुकाबला अपने नाम कर सकें।संक्षिप्त स्कोरवेस्टइंडीज - 354/10श्रीलंका - 136/3Stumps in Antigua and Sri Lanka are 136/3 after bowling the West Indies out for 354.Dinesh Chandimal and Dhananjaya de Silva will be looking to whittle away the hosts' lead tomorrow.#WIvSL | #WTC21 | https://t.co/HL8pbd7KX4 pic.twitter.com/zQX0oAMkeL— ICC (@ICC) March 30, 2021ये भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में शतक लगाया लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके