RCB vs PBKS : आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। अगर प्लेऑफ के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसकी वजह ये है कि आज का मैच जो भी टीम हारी, वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर आरसीबी हारी तो वो बाहर हो जाएंगे और अगर पंजाब किंग्स हार गई तो फिर वो बाहर हो जाएंगे।
हम आपको बताते हैं कि किस टीम की हार से किसको फायदा होने वाला है और किसे नुकसान होने वाला है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर आ गई है। सीएसके चौथे पायदान पर है और दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स छठे पायदान पर है। कोलकाता और राजस्थान ने पहले और दूसरे नंबर पर अपनी पोजिशन को बरकरार रखा है। वहीं आरसीबी सातवें और पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है।
RCB के हारने पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को होगा फायदा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अगर आज का मुकाबला हार गई तो फिर इसका सीधा फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा। पंजाब के अभी 11 मैच में 8 प्वॉइंट हैं और अगर वो ये मुकाबला जीत लेते हैं तो फिर उनके 12 मैच में 10 प्वॉइंट हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उनके पास अगले दो मैच जीतकर 14 प्वॉइंट तक जाने का मौका रहेगा और तब प्लेऑफ के चांस बन सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के लिए भी रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा और वो भी 14 प्वॉइंट तक जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अपना नेट रन रेट सही करना होगा।
पंजाब किंग्स के हारने पर RCB को होगा फायदा, GT को होगा नुकसान
पंजाब किंग्स अगर आरसीबी से ये मुकाबला हार गई तो फिर इसका सीधा फायदा आरसीबी को होगा, क्योंकि उनके 10 प्वॉइंट हो जाएंगे और उनके प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए ये झटका होगा। क्योंकि अगर गुजरात अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी ले, तब भी वो 14 प्वॉइंट तक आ पाएंगे और आरसीबी भी 14 प्वॉइंट तक जा सकती है। तब बात नेट रन रेट पर आ जाएगी और गुजरात इस मामले में आरसीबी से काफी पीछे है।