IPL 2024 Playoffs : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद प्लेऑफ की स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स की करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। अब वो अपने बचे हुए दो मैच जीत भी लें, तब भी प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी प्लेऑफ का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
सनराइजर्स हैदराबाद इस जबरदस्त जीत के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है। सीएसके चौथे पायदान पर है और दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स छठे पायदान पर है। कोलकाता और राजस्थान ने पहले और दूसरे नंबर पर अपनी पोजिशन को बरकरार रखा है।
मुंबई इंडियंस हुई बाहर, लखनऊ को भी लगा तगड़ा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वो केवल 12 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे और इतने प्वॉइंट के साथ इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं मिलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इस हार से बड़ा झटका लगा है। अगर वो अपने बचे हुए दोनों मैच जीत भी लेते हैं, तब भी उनके 16 ही प्वॉइंट होंगे। ऐसी स्थिति में बात नेट रन रेट पर आ जाएगी और पिछले दो मैचों में मिली करारी हार की वजह से लखनऊ का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है।
CSK का रास्ता हुआ आसान
लखनऊ की हार से सीएसके के प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। अगर वो अपने बचे हुए तीन में से दो मैच भी जीतते हैं तो फिर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।
RCB और PBSK में से एक टीम होगी बाहर
आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम आज का मैच हारेगी वो सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दोनों ही टीमों के अभी 8-8 प्वॉइंट हैं। एक मैच हारने पर इनकी कहानी भी आईपीएल 2024 में खत्म हो जाएगी।