12 अक्टूबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शारजाह टेस्ट में पारी और 198 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। उस मैच की सबसे ख़ास बात ये थी कि महज़ दो दिनों के अन्दर पाकिस्तान ने वह टेस्ट गंवा दिया था। गौरतलब ये भी है कि दोनों पारियों में पाकिस्तान ने 60 रन भी नहीं बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 310 रन बनाने के बावजूद मुकाबले को बड़े अंतर से जीता। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये तीन टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूट्रल मैदानों पर खेली गई थी, जिसमें आखिरी दो टेस्ट शारजाह और पहला टेस्ट कोलंबो में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 3-0 से जीती थी।
अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 21 बार मैच दो दिन के अन्दर खत्म हुआ है। शारजाह के उस ऐतिहासिक टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 31.5 ओवर में सिर्फ 59 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन में थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉर्न ने 11 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली और एंडी बिकेल ने दो-दो विकेट लिए थे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 21 रन अब्दुल रज्जाक ने बनाये और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका था। पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे और मैथ्यू हेडन 74 रन बनाकर नाबाद थे।
यह भी पढ़ें - क्रिकेट के सबसे शानदार ओवर में से एक, दिग्गजों के बीच जबरदस्त मुकाबला
इस समय किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अगले दिन ये टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा। हेडन ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 310 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि उन्हें पहली पारी में 251 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई थी। पाकिस्तान की तरफ से सक़लैन मुश्ताक ने 4 और अब्दुल रज्जाक ने 3 विकेट लिए थे। शोएब अख्तर और दानिश कनेरिया को एक-एक सफलता हाथ लगी थी।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी और भी खराब रही और इस बार सिर्फ 24.5 ओवरों में पाकिस्तान की पूरी टीम ऑल आउट होकर मैच हार चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 53 रनों पर ऑल आउट कर दिया और इस तरह उन्होंने एक पारी और 198 रनों की जबरदस्त जीत दर्ज की थी। शेन वॉर्न ने लगातार दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा एंडी बिकेल ने दो, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ने 1-1 विकेट लिया था।
मैथ्यू हेडन (119) को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। शेन वॉर्न ने पूरे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और 3 मैचों में 27 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
Published 12 Oct 2020, 16:23 IST