Why IND vs ENG, 2nd Semifinal does not have reserve day?: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत लिया और एडेन मार्करम की कप्तानी में पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के बाद अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर होंगी। यह मैच गयाना के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा लेकिन पिछले कई दिनों से गयाना में लगतार बारिश हो रही है ऐसे में सभी अपने नजर मौसम पर भी गाड़े हुए है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले में लगातार बारिश आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है लेकिन मैच को 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जिससे बारिश से बाधित मैच को पूरा किया जा सकेगा। लेकिन क्रिकेट जगत में हर एक फैन और विशेषज्ञों के मन मे ये सवाल जरूर है कि आखिर क्यों इस मुकाबले में रिजर्व डे नहीं रखा गया?
रिजर्व डे न रखने की प्रमुख वजह
बता दें कि पहले सेमीफाइनल में आईसीसी ने रिजर्व डे रखा था लेकिन यह मैच अपने तय दिन पर समाप्त हो गया। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले में मुकाबले में बारिश जरूर है लेकिन मैच को पूरा करने के लिए 4 घण्टे 10 मिनट ज्यादा भी रखे गए है लेकिन रिजर्व डे न रखने की बड़ी वजह यह रही कि यदि यह मैच तय दिन पर खत्म न होकर रिजर्व डे पर होगा तो फाइनल मैच के लिए विजेता टीम को तैयारियों में कम समय मिलता। इसलिए आईसीसी ने रिजर्व डे ने रखने का फैसला किया क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच के बीच केवल 1 दिन का समय है। ऐसे में रिजर्व डे दूसरे सेमीफाइनल में नहीं रखा गया।
फाइनल मैच में होगा रिजर्व डे
दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहला सेमीफाइनल जीता और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया यदि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का नतीजा निकलता है तो विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी अन्यथा मुकाबला रद्द होने पर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर लेगी। क्योंकि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में पहला स्थान पक्का किया था। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा लेकिन बारिश अगर होती है तो ओवर्स में कटौती देर रात 12:10 AM के बाद होगी और 1:44 AM का कट ऑफ टाइम 10-10 ओवर्स के मैच के लिए रखा गया है।