Why is KL Rahul not playing IND vs NZ Pune Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस गंवा दिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में सिक्का रहा। कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं, बेंगलुरु में खेलने वाली प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बड़े बदलाव की जानकारी दी। दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को मौका मिला है, जबकि केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में राहुल के बाहर होने की सबसे ज्यादा चर्चा है।
शुभमन गिल की वजह से कटा पत्ता
बेंगलुरु टेस्ट में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों को मिलकर सिर्फ 12 रन ही उनके बल्ले से निकले थे, जबकि उसी मैच में शुभमन गिल के ना खेलने के कारण मौका पाने वाले सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली थी। इसी वजह से चर्चा चल रही थी कि गिल की वापसी पर राहुल या सरफराज में से किसका पत्ता कटेगा। लग रहा था कि राहुल को शायद ना बाहर किया जाए, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बल्लेबाज का खुलकर समर्थन किया था। हालांकि, उनका समर्थन काम नहीं आया और पुणे में हो रहे मुकाबले से राहुल को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया।
केएल राहुल ने काफी समय से टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेली है। उन्होंने अपना आखिरी शतक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगाया था। इसके बाद एक अर्धशतकीय पारी इंग्लैंड सीरीज में खेली और फिर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक आया। उनकी तुलना में सरफराज खान ने ज्यादा निरंतरता दिखाई है। इसी वजह से रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाए रखा है।
पुणे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह।