Fans Rection on KL Rahul: पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबले की शुरुआत में टॉम लैथम ने अहम टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है, जबकि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ड्राप कर दिए गए हैं। केएल राहुल पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। केएल राहुल की प्लेइंग 11 से ड्राप होने पर फैंस की सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ फैंस इस फैसले से खुश हैं, जबकि कुछ अभी भी केएल राहुल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
पुणे टेस्ट से केएल राहुल के ड्राप होने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(केएल राहुल प्लेइंग 11 में नहीं हैं। भारतीय टीम का शानदार फैसला।)
(केएल राहुल को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं।)
(कल, केएल राहुल को समर्थन मिला।आ, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है।)
(केएल राहुल का अगले ऑल-फॉर्मेट भारतीय कप्तान के दावेदार से लेकर सभी फॉर्मेट से बाहर होने तक का सफर।)
(केएल राहुल को बाहर करने और सरफराज को नहीं हटाने के लिए धन्यवाद।)
(अगर बाबर आजम को ड्राप किया जा सकता है तो केएल राहुल को क्यों नहीं।)
(आखिरकार केएल राहुल ड्राप हो गए।)
(वे (टीम इंडिया) केएल राहुल को कैसे बाहर कर सकते हैं? यह देखना बहुत निराशाजनक है।)
गौरतलब हो कि पुणे टेस्ट की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को सपोर्ट करते नजर आए थे और उम्मीद थी कि वो बाकी मैचों में भी प्लेइंग 11 में बने रहेंगे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें ड्राप कर दिया गया।
IND vs NZ दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के