WI vs AUS 3rd Test Day 1: वेस्टइंडीज अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन जारी है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे हैं। वहीं तीसरा टेस्ट किंग्स्टन में शुरू हो चुका है, जो डे-नाइट है। इस मैच का पहला दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के नाम रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 225 पर ढेर कर दिया। जवाब में खेल खत्म होने के समय तक वेस्टइंडीज ने भी 16 के स्कोर पर अपना एक विकेट गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स का फ्लॉप शो जारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं मिला। इस दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने पहले। कोंस्टास को जस्टीन ग्रीव्स ने अपना शिकार बनाया और वह 53 गेंदों में 17 रन ही बना सके। ख्वाजा ने 92 गेंदों का सामना किया लेकिन उनकी पारी 23 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई।
स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने संभाला मोर्चा
ओपनर्स के आउट होने के बाद, पारी को आगे बढ़ाने का काम ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और अनुभवी स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने किया। इन दोनों ने स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया लग रहा था कि दूसरा सत्र ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा रहेगा और कोई भी विकेट नहीं गिरेगा लेकिन फिर ग्रीन आउट हो गए। ग्रीन ने 46 रन बनाए और जेडन सील्स का शिकार बने। तीसरे सत्र की शुरुआत में स्मिथ भी चलते बने। उन्होंने 66 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद वाले बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। ट्रेविस हेड के बल्ले से 20 रन आए। वहीं एलेक्स कैरी ने 21 और कप्तान पैट कमिंस ने 24 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से शमर जोसफ ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। वहीं जेडन सील्स और जस्टीन ग्रीव्स को तीन-तीन विकेट मिले।
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी रही खराब
जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही और उन्हें भी स्टंप्स से पहले एक झटका लग गया। ओपनर केवलॉन एंडरसन कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। ब्रेंडन किंग 8 और कप्तान रोस्टन चेस 3 रन बनाकर नाबाद हैं।