रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बने रनों के शहंशाह, न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने अपनी पारी का 21वां रन पूरा करते ही मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने अपनी पारी का 21वां रन पूरा करते ही मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा

भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार अर्धशतक जमाया और एक बेहद खास उपलब्धि अपने नाम की।

रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में सात चौके और दो छक्‍के की मदद से 64 रन बनाए, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 190/6 का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122/8 का स्‍कोर ही बना सकी। इस तरह भारत ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 68 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

बहरहाल, रोहित शर्मा ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के अनुभवी ओपनर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के 129 मैचों में चार शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 3443 रन हो गए हैं। वहीं मार्टिन गप्टिल के 116 मैचों में दो शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 3399 रन है। इस तरह रोहित शर्मा अब गप्टिल से 44 रन आगे हो गए हैं।

वैसे, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली तीसरे स्‍थान पर हैं। कोहली ने 99 मैचों में 30 अर्धशतकों की मदद से 3308 रन बनाए हैं। आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग 107 मैचों में 1 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से 2894 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच 92 मैचों में दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2855 रन बनाकर इस खास लिस्‍ट के टॉप-5 को पूरा करते हैं।

रोहित शर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जैसे ही अपना 21वां रन पूरा किया तो इस प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। गप्टिल ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 40 रन की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब वो दोबारा दूसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं।

Quick Links