WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट, 2 बार की चैंपियन टीम टूर्नामेंट से बाहर

दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का (Photo Credit - @ProteasMenCSA/@windiescricket)
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का (Photo Credit - @ProteasMenCSA/@windiescricket)

West Indies vs South Africa : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 50वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करते हुए जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर में 15/2 था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टार्गेट मिला। प्रोटियाज टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दूसरी तरफ मेजबान वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी कुछ अच्छी नहीं रही। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। रोस्टन चेज ने कैरेबियाई टीम के लिए 42 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। काइले मेयर्स ने 34 गेंद पर 35 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज बिल्कुल भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इसी वजह से टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। आंद्रे रसेल ने आखिर के ओवरों में दो छक्के जरुर लगाए थे लेकिन एनरिक नॉर्ट्जे ने डायरेक्ट हिट के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया और इससे वेस्टइंडीज के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में हासिल की रोमांचक जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। एडेन मार्करम ने 18 और त्रिस्तन स्टब्स ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 10 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कैरेबियाई टीम ने वापसी कर ली थी लेकिन इसके बावजूद वो मुकाबला नहीं जीत पाए। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now