Chris Gayle questioned Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 236 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। दरअसल दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने 367 के स्कोर पर नाबाद रहते हुए टीम की पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन दो सेशन का खेल बचे होने पर ही उनका ये फैसला सवालों के घेरे में आ गया। उन्होंने सफाई दी थी कि वह ब्रायन लारा जैसे दिग्गज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहते थे। अब क्रिस गेल ने उन्हें घेरा है।
talkSPORT पर बात करते हुए गेल ने मुल्डर को आड़े हाथों लिया। गेल ने खुद 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 333 रन बनाए थे और वह मानते हैं कि मुल्डर दबाव नहीं संभाल पाए।
गेल ने कहा, अगर मुझे 400 रन बनाने का मौका मिलता, तो मैं जरूर बनाता। जब आप 367 पर खेल रहे हों, तो आपको रिकॉर्ड का पीछा करना ही चाहिए। शायद वो घबरा गया। उसे समझ नहीं आया कि क्या करना है। अगर आपको दिग्गज बनना है, तो रिकॉर्ड्स बनाना ही पड़ेगा। यही तो लीजेंड बनने की राह है। ये उसकी तरफ से एक गलती थी कि उसने कोशिश ही नहीं की। भले ही वो 400 तक पहुंच पाता या नहीं, लेकिन कोशिश करनी चाहिए थी। ये जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका था और उसने उसे गंवा दिया।
मुल्डर काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले केवल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने थे। वीरेंद्र सहवाग के बाद वह टेस्ट में दूसरे सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। अब वह टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी डेब्यू पर शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। यह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास में 70 सालों में पहली बार हुआ है। मुल्डर ने तो साफ बता दिया कि वह लारा जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड उनके पास ही रहने देना चाहते हैं, लेकिन अन्य लोग उनसे सहमत नहीं हैं।