3 बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड, वियान मुल्डर भी हुए शामिल 

South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Three - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान वियान मुल्डर

3 Batters Fastest Triple Hundred Test Cricket: बुलवायो में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें प्रोटियाज पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और कैप्टेंसी डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

Ad

दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए स्पिनर केशव महाराज को कप्तान बनाया था लेकिन महाराज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इसी वजह से मुल्डर को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच को यादगार बना दिया है। मुल्डर ने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा है। इसी के मद्देनजर हम उन बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम टेस्ट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी दर्ज है।

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज

3. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम अभी तक टेस्ट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वियान मुल्डर ने ब्रूक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लिश बल्लेबाज ने 2024 में पाकिस्तान के दौरे पर मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में 310 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 322 गेंदों में 317 रन बनाए थे, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

2. वियान मुल्डर

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है। मुल्डर ने इस दौरान 38 चौके और 3 छक्के लगाए।

1. वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 304 गेंदों में 319 रनों की यादगार पारी खेली थी और इस दौरान 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था। सहवाग ने अपनी पारी में 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications