Hardik Pandya Can Replace These Players vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब धीरे-धीरे सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उस मैच में टीम के नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था, जिसके कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। अब वह वापसी को तैयार हैं और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। मुंबई के दूसरे मैच में हार्दिक धमाल मचाते नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस को अपना दूसरा मैच 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। ऐसे में हार्दिक अगर प्लेइंग 11 में वापसी करते हैं तो वह किसकी जगह लेंगे, यह भी एक बड़ा सवाल है। इसी के मद्देनजर हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिप्लेस कर सकते हैं।
3. सत्यनारायण राजू
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू को मौका दिया था लेकिन उनका इस्तेमाल सिर्फ 1 ओवर के लिए ही किया था। ऐसे में साफ़ है कि वह टीम की योजना के हिसाब से ज्यादा अहम साबित नहीं हुए। इसी वजह से उन्हें दूसरे मैच में बाहर कर हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।
2. रॉबिन मिंज
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में रॉबिन मिंज को बतौर फिनिशर मौका दिया था लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। नंबर 6 पर मिंज ने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए थे। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिंज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या खुद आ सकते हैं।
1. विल जैक्स
मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को शामिल किया था। जैक्स ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी और 7 गेंदों में 11 रन बनाए थे। हालांकि, उनके कारण तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को एक-एक पोजीशन नीचे आना पड़ा था। ऐसे में हार्दिक पांड्या जैक्स को रिप्लेस कर सकते हैं। इससे तिलक और सूर्यकुमार अपने-अपने बल्लेबाजी क्रम में खेल सकते हैं। वहीं बाद में किसी एक को बाहर कर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जरूरत के हिसाब से विदेशी खिलाड़ी को खिलाने का विकल्प रहेगा।