अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वो कब तक खेलना जारी रखेंगे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ बातचीत में इशांत शर्मा ने इसका खुलासा किया।
इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले कपिल देव और जहीर खान ये कारनामा कर चुके हैं। इशांत अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने इशांत शर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने जेम्स एंडरसन से प्रेरणा लेकर अपने लिए 600 विकेटों का टार्गेट सेट कर रखा है ? इस सवाल के जवाब में इशांत ने कहा,
ये सब फिटनेस पर निर्भर करता है। मैं इस बारे में नहीं सोचना चाहता हूं कि अगले 4 से 6 साल में क्या होने वाला है। जब तक मैं फिट हूं गेंदबाजी करना जारी रखुंगा। मैं आंकड़ों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी गेंदबाजी में हुए फ्लॉप, दिग्गज की धुआंधार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को मिली हार
इशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले को लेकर भी एक बड़ी प्रतिक्रिया दी
इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। उन्होंने इसको लेकर भी एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया। उन्होंने बताया,
जब मैंने 95 टेस्ट मैच खेल लिए तो लोग आकर मुझसे कहने लगे 100 टेस्ट मैच के लिए बस पांच मुकाबले और बाकी हैं। इसके बाद मुझे कई सारी इंजरी हुईं और मैंने काउंट करना छोड़ दिया। मैंने एक टाइम पर एक टेस्ट मैच खेलना शुरु किया जो मेरे लिए सही है। इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं कि मुझे कितना खेलना है।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने टॉप 3 टी20 प्लेयर्स के नाम बताए, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल