ओपिनियन: क्या भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा का चयन सही होगा?

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद शानदार तरीके से विश्वकप 2019 का आगाज किया था लेकिन सेमीफाइनल में मिली अप्रत्याशित हार के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत के टूर्नामेंट से बाहर होते ही कई तरह की खबरें ड्रेसिंग रूम से निकलकर बाहर आने लगीं। कहा जा रहा है कि भारतीय टीम दो खेमों में बंट गई है।

टीम के कुछ सदस्य जहां रोहित शर्मा के पाले में हैं, तो कुछ विराट कोहली के साथ खड़े हैं। यह मामला सीमित प्रारूप में टीम की कप्तानी सौंपे जाने का है। हालांकि बीसीसीआई भी अभी इसमें कुछ कहने से बच रहा है। जबकि लोग रोहित शर्मा को कप्तानी दिए जाने की बात कह रहे हैं।

रोहित शर्मा ने जब भी टीम में मौका मिला है या फिर आईपीएल में कप्तानी का मामला हो, हर जगह अपने आपको बेहतर साबित किया है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए चार बार अपनी टीम को खिताब दिलाया है। इस लिहाज से देखा जाए, तो रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें

वहीं विश्वकप के दौरान विराट की कप्तानी की बात करें, तो उसमें कुछ खामियां भी देखी गई हैं। जिसमें सबसे बड़ी असफलता टीम के मध्य क्रम की बल्लेबाजी की है। जबकि विराट से कप्तानी लेकर अगर किसी और को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है, तो यह तय करना जरूरी होगा कि वह इस दिशा में सही कदम उठाए।

इस बात में कोई शक नहीं कि रोहित एक उम्दा स्तर के अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज हैं। वहीं अगर कप्तानी की बात की जाए, तो क्या वह इस पद के लिए तैयार हैं? यह सबसे बड़ा सवाल होगा। क्योंकि अभी रोहित शर्मा की वर्तमान उम्र 32 साल है और अगले विश्वकप तक उनकी उम्र 36 साल हो जाएगी, क्या तब भी वे इसी तरह का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

यह एक ऐसा सवाल है, जो रोहित को कप्तानी की जम्मेदारी दिए जाने के दौरान टीम प्रबंधन के दिमाग में चल सकता है। हालांकि रोहित की फिटनेस वर्तमान समय में काफी बेहतर है और ऐसे में इस बात से आश्चर्य नहीं होना चाहिए, कि वह अगले विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। अब इस मामले में अंतिम निर्णय तो टीम प्रबंधन को ही लेना होगा और अगर रोहित को कप्तानी दी जाती है, तो उन्हें अभी से पर्याप्त समय देना चाहिए, जिससे वह अपने हिसाब से टीम की तैयारी कर सकें।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma