"आप मेरे साथ हो, मुझे कहीं भी घर लगता है", विराट कोहली ने पत्‍नी के साथ शानदार फोटो शेयर की

विराट कोहली ने पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की
विराट कोहली ने पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की

भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्‍होंने फोटो शेयर करके कहा कि जब भी अनुष्‍का उनके साथ होती हैं तो उन्‍हें कही भी घर जैसा महसूस होता है। भारतीय टेस्‍ट और वनडे कप्‍तान इस समय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यूएई में टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) खत्‍म होने के बाद विराट कोहली ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है।

विराट कोहली ने अपने फैंस को इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करके निजी जिंदगी की झलकी दिखाई है। फोटो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा एक खूबसूरत जगह पर शांति से बैठे हुए हैं।

कोहली ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'आप मेरे साथ हो, मुझे कहीं भी घर लगता है।'

विराट कोहली-रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्लिप फील्‍डर्स: आर श्रीधर

श्रीधर ने रविवार को द इकोनॉमिक टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि विराट कोहली शॉर्ट कवर या शॉर्ट मिडविकेट पर फील्डिंग करते समय अपने जोश से बल्‍लेबाजों को डरा देते थे। उन्‍होंने कहा कि प्रारूप में निरंतरता और टेस्‍ट कप्‍तानी के कारण वह स्लिप फील्‍डर में तब्‍दील हुए।

आर श्रीधर ने साथ ही कहा कि विराट कोहली ने अपने ध्‍यान और एकाग्रता पर काम किया ताकि भारत के लिए उस जगह पर सर्वश्रेष्‍ठ में से एक बने।

श्रीधर ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्लिप फील्‍डर्स हैं। मगर मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये दोनों बहुत अलग तरह के एथलीट्स हैं। विराट बहुत फिट और फुर्तीला है और हमेशा से बेहतरीन आउट फील्‍डर रहा है। शुरूआत में हमने उसकी ऊर्जा का बल्‍लेबाज की आंखों के सामने उपयोग किया। उन्‍हें शॉर्ट कवर्स या शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़ा किया और अपने जोश के कारण उन्‍होंने बल्‍लेबाजों पर खौफ बनाया। मगर समय के साथ उनकी जगह में बदलाव हुआ क्‍योंकि वह टीम में निरंतरता लेकर आते हैं। हमें उन्‍हें स्लिप में खड़ा होते देखना चाहते थे। उसने बहुत जल्‍दी इस जगह पर अपनी पहचान बनाई और एकाग्रता व ध्‍यान बहुत ज्‍यादा किया। अब आप देख सकते हैं कि वो आधे मौकों के लिए भी जाता है और अधिकांश कैच पकड़ता है।'

विराट कोहली ने ब्रेक के दौरान अपने परिवार के साथ क्‍वालिटी समय बिताया और अब वो वापसी को बेकरार हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच में कोहली भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links