पाकिस्तान या श्रीलंका? किस टीम से फाइनल में भिड़ना चाहेगी टीम इंडिया, भारतीय कप्तान ने दिया जबरदस्त जवाब

भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया (Photo Courtesy :X/@itskishankishor)
भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया (Photo Courtesy :X/@itskishankishor)

Pakistan or Sri Lanka? India Captain Harmanpreet Kaur brilliant reply: डंबुला के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में महिला एशिया कप टी20 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जा चुका है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के नतीजे पर दूसरी टीम की एंट्री फाइनल में होगी। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा। बांग्लादेश को हारने के बाद भारतीय कप्तान से यह सवाल किया गया कि, किस टीम से वह फाइनल में भिड़ना पसंद करेगी तो हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त जवाब दिया।

श्रीलंका या पाकिस्तान? फाइनल की भिड़ंत पर हरमनप्रीत कौर ने दिया जबरदस्त जवाब

बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिलने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आई और उन्होंने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए कहा कि, 'हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया जो हम टीम मीटिंग में चर्चा करते हैं कुछ वैसा ही और मुझे अपनी गेंदबाजी पर गर्व है। हमारे ऊपर काफी दबाव था क्योंकि हम एशियन क्रिकेट में अपना वर्चस्व रखते हैं। पिछले कई सालों से हमने बेहतरीन खेल दिखाया है। हमने अपनी तैयारियां जमकर की है जिससे जब भी हम मैदान पर उतरे तो हमें दबाव महसूस न हो।'

हरमनप्रीत कौर ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा कि, 'हर मैच में हमारे गेंदबाज एक सकारात्मक लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरते हैं। वह अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और एक कप्तान के रूप में मेरे अंदर विश्वास भरते हैं। निरंतरता ही हमारी सफलता की चाबी है और हम इसे बरक़रार रखना चाहेंगे। पाकिस्तान या श्रीलंका? कोई भी टीम हो चलेगी, आज रात हम मुकाबला देखेंगे और जो भी जीतेगा उसके लिए हम तैयार रहेंगे।'

7 बार की एशिया कप चैंपियन टीम भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 80 रन बनाये। 81 रन के जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर महिला एशिया कप में नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। रेणुका सिंह ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications