Women's Asia Cup 2024 Semi Final Confirmed India vs Bangladesh & Sri Lanka vs Pakistan: डंबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित महिला टी20 एशिया कप में आज आखिरी 2 ग्रुप मैच खेले गए ग्रुप बी में हुए। आज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने मलेशिया को 114 रन से हराकर अपना स्थान अंतिम चार में पक्का किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और थाईलैंड के बीच आखिरी मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 10 विकेट से एकतरफा जीत प्राप्त की। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपना स्थान पक्का किया है।
इन टीमों के बीच खेले जायेंगे सेमीफाइनल मुकाबले
ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद शुक्रवार, 26 जुलाई टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल आयोजित होंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा तो दूसरे मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। ग्रुप ए से भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप किया तो ग्रुप बी से श्रीलंका ने सभी मैच जीतकर टॉप किया है। वहीँ बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमशः श्रीलंका और भारत से अपने ग्रुप मुकाबले गंवाएं थे। इसलिए सेमीफाइनल में ग्रुप ए नंबर 1 टीम का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली से हो रहा है जोकि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा। दूसरी तरफ ग्रुप बी से टॉप करने वाले श्रीलंका टीम का मुकाबला ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही पाकिस्तान टीम से मुकाबला होगा।
भारत और बांग्लादेश के आमने-सामने के रिकार्ड्स
बता दें कि भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 19 में जीत हासिल की है तो 3 में बांग्लादेश को जीत मिली है। महिला टी20 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आंकड़ा बराबरी का रहा है। भारतीय टीम ने भी 2 मुकाबलों में जीत प्राप्त की है तो बांग्लादेश ने भी 2 मुकाबले जीते हैं। साल 2018 में हुए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश ने भारत को ग्रुप स्टेज और फाइनल में मात देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था।