वर्ल्ड क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान मैचों की सख्त जरुरत है- शोएब मलिक

शोएब मलिक
शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान मैचों की सख्त जरुरत है। शोएब मलिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की शुरुआत फिर से होनी चाहिए क्योंकि दोनों देशों के फैंस इस राइवलरी को काफी मिस कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव के कारण काफी समय से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हो रहा है। दोनों ही देशों के बीच आखिरी बार 2012 में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। उसके बाद से केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाते हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर महेला जयवर्द्धने ने दिया बड़ा बयान

PakPassion.net से खास बातचीत में शोएब मलिक ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैचों की तुलना एशेज सीरीज से की। शोएब मलिक ने कहा '

मेरे हिसाब से वर्ल्ड क्रिकेट को इस राइवलरी की काफी जरुरत है, जैसे एशेज की होती है। क्या बिना एशेज सीरीज के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपनी क्रिकेट की कल्पना कर सकते हैं। ये दोनों ही सीरीज काफी पैशन के साथ खेली जाती हैं और इनका काफी जबरदस्त इतिहास रहा है। ये काफी शर्मनाक है कि हम अब आपस में नहीं खेलते हैं। मेरे ऐसे पाकिस्तान दोस्त भी हैं जो भारत के क्रिकेटरों के बारे में बात करना काफी पसंद करते हैं और उनकी काफी तारीफ भी करते हैं। ठीक इसी तरह जब मैंने और मेरे साथी खिलाड़ियों ने भारत में खेला था, तब वहां हमें काफी सपोर्ट और प्यार मिला था। ये एक ऐसी राइवलरी है जिसे मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द शुरु हो।

शोएब मलिक ने कहा कि पाकिस्तान टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है

शोएब मलिक ने ये भी कहा कि हम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। शोएब मलिक ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट्स जीतने के लिए हमारे काफी अच्छे आसार हैं। हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत है, बैटिंग लाइन अप भी काफी शानदार है और इसके अलावा इतने सालों में फील्डिंग भी हमारी काफी अच्छी हो गई है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में हो सकता है आईपीएल के सभी मैचों का आयोजन

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता