#2 क्रिस गेल
विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक सीमित ओवर के खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप का हिस्सा हैं। क्रिस गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक हैं। क्रिस गेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उनका ये अंतिम विश्व कप है।
क्रिस गेल ने भी अपने वनडे क्रिकेट का डेब्यू 20वीं शताब्दी में किया है। क्रिस गेल अभी 39 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अपना वनडे करियर 11 सितंबर 1999 को भारत के खिलाफ शुरू किया था जिसके बाद से वो लगातार वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं।
क्रिस गेल अब तक अपने वनडे करियर में 294 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10,258 रन बनाए हैं। गेल भी शोएब मलिक की तरह पिछली शताब्दी में वनडे डेब्यू करने के बाद इस विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं